वशीकरण का खेल
वशीकरण की आड़ में लूट और शोषण
वशीकरण के लिए काफी परुष और महिलाएं मुझ से सम्पर्क करते हैं जिन्हे मैं हमेशा यही समझाता हूं की वशीकरण की कोई भी क्रिया, उपाय या टोटका ज्योतिष या तांत्रिक के द्वारा बताया गया मन्त्र या उपाए किसी भी दूसरे के लिए कार्य नहीं करता हैं वाशीकरणएक ऐसी विद्या हैं जिसमे आपको स्वयं ही करनी होंगी आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि मात्र 12 घटे या 48 घंटे में प्रेमिका या प्रेमी को वश में कराए जो ऐसा कभी भी नहीं होता हैं ऐसे दवा करने वाले तांत्रिक या ज्योतिष वाशीकरण करवाने आए हुए लोगों को ही वश में करते हैं जिससे वाशीकरण करवाने वाला पुरुष या महिला स्वयं ही बेसुध हो जाते हैं और जब पूरी तरह से लुट जाते हैं तो वाशीकरण का सारा भुत उत्तर जाता हैं ये बात मैं 💯% तथ्य के आधार पर कह रहा हूं क्योंकि मेरे 36 वर्ष के ज्योतिष अनुभव में मैंने हजारों लोगों को समझाया कि ये साधना आपको स्वयं ही करनी होंगी तभी फलित होंगी.
क्योंकि कोई भी सच्चा साधक ऐसे वशीकरण करने का दवा कभी नहीं करता हैं क्योंकि जो साधक होता हैं वो गुरु के मार्गदर्शन में ही साधना ये संकल्प के साथ करता हैं कि मैं जो भी साधना कर रहा हूं समाज के हित के लिए कर रहा हूं और इस साधना का कभी भी दुरूपयोग नहीं करूँगा और ना ही अपनी साधना का बखान करूंगा इस तरह के संकल्प के बाद ही गुरु साधक को साधना करने में सहयोग प्रदान करते हैं.
वशीकरण में बहुत सी विधाएं हैं जिसमे वैदिक विधा सर्वोपरि उत्तम हैं.
मुस्लिम विधा इल्म के सहयोग से होती हैं जोना तो साधक के लिए उत्तम होती हैं और ना ही करवाने वाले के लिए उत्तम होती हैं क्योंकि मुस्लिम वशीकरण गंदे इल्म की साधना से ही सिद्ध किए जाते हैं और ऐसे तांत्रिक सिर्फ और सिर्फ महिलो को ज्यादा आकर्षित कर के धन और उनके शरीर का भोग करते हैंक्योंकि वशीकरण कोई भी हो वो दूसरों के लिए कार्य नहीं करता हैं.
मेरे पास अधिकतर इस सन्दर्भ में पीड़ित महिलाएं लुटने के बाद बहुत आती हैं मैं उन्हें यही समझाता हूं जैसे पूजा आप अपने लिए करते हैं वैसे ही साधना भी करनी होती हैं
क्रमशः
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें